Karva Chauth News:
Karva Chauth is one of the important festivals of Hinduism. It is celebrated on the Chaturthi of Krishna Paksha of Kartik month. As per the Hindu Scriptures the whole Kartik month is considered auspicious.
This year Karva Chauth is being celebrated on 20 October. This fast begins with eating Sargi, which is eaten in the morning before sunrise.
As per Pt Kamleshwar Prasad Chamoli, Acharya,
“20 अक्टूबर रविवार करवा चौथ का व्रत रहेगा इसमें सुहागन स्त्रियां अपनी पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत करती हैं एवं घर में सुख शांति समृद्धि के लिए यह व्रत किया जाता है कुंवारी कन्या भी इस व्रत को रखती हैं अच्छे वर प्राप्ति के लिए इस दिन स्त्रियां सुबह प्रातः काल सरगी का सेवन करती हैं एवं पूरा दिन निर्जल व्रत रखकर के शाम को चंद्रमा उदय होने पर चंद्रमा की पूजा अरग्य देकर ही व्रत समाप्त करती है इस बार सरगी का जो समय रहेगा प्रातः 6:00 बजे से पहले एवं रात्रि चंद्रमा उदय का समय 8:45 पर है।”
सरगी का शुभ मुहूर्त:
इस बार सरगी का समय प्रात: 6:00 बजे से पहले का रहेगा।
करवा चौथ व्रत कथा समय:
अपराह्न 3:00 – 5:30 तक।
चंद्र दर्शन का समय:
रात्रि 8:45 पर संभावित।